संभल: ग्राम पंचायत शरीफपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रेम गोयल ने छह घंटे की ड्यूटी के दौरान तीन घंटे मोबाइल का प्रयोग किया। जिसमें शिक्षक ने एक घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश गेम खेला। जिसके बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उस शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया शरीफपुर गौशाला में पशुओं की मौत की सूचना पर निरीक्षण करने के लिए गए थें। दोपहर में लौटते समय वह गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचें, जहां तैनात शिक्षक प्रेम गोयल के मोबाइल की गतिविधियों की जांच की तो पाया कि शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान तीन घंटे तक मोबाइल चलाया है। शिक्षक ने ड्यूटी के दौरान 1.17 घंटे कैंडी क्रश गेम खेला, बाकि 26 मिनट तक अपने फोन पर बात की और 17 मिनट तक फेसबुक का इस्तेमाल किया, जिसे देख जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिया। साथ ही अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।
डीएम ने स्कूल में बच्चों के होमवर्क में मिलीं त्रुटियों का भी निरीक्षण किया जिसके दौरान उन्होंने बच्चों को दिया जाने वाले होमवर्क की जांच की। इसमें एक शिक्षक की कॉपी के एक पृष्ठ में नौ त्रुटि, दूसरे शिक्षक के पृष्ठ में 23, तीसरे शिक्षक के पृष्ठ में 11, चौथे शिक्षक के एक पृष्ठ में 21, पाचवें शिक्षक के एक पृष्ठ में 18 और एक अन्य शिक्षक के एक पृष्ठ में 13 त्रुटियां पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद खराब स्थिति है। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सुधार के लिए कहा और यह भी कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को दिए गए होमवर्क में काफी त्रुटीयां मिली हैं।