उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने अचानक दिया इस्तीफा, स्वयं और अपनी पत्नी के स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ को भेजे त्यागपत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है।

इस्तीफे के पीछे की कहानी यह है कि उनका और उनकी पत्नी दोनों का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है, अपना और अपनी पत्नी का फौरन इलाज उन्हें शुरू करना बेहद जरूरी था। ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा। पिछले करीब 15 दिनों से पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए हैं। उनके स्थान पर आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं। त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रवीर कुमार का कार्यकाल इस वर्ष दिसंबर 2024 तक था।

सरकार ने उन्हें 2019 में अध्यक्ष बनाया था और उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से रिटायर होने के बाद योगी सरकार ने उन्हें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post