पूर्वांचल के प्रथम नेत्रदाता स्वर्गीय जगदीश चितलांगिया की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में माहेश्वरी क्लब द्वारा आयोजित नेत्रदान प्रोत्साहन दिवस संपन्न हुआ।
जिसमें अंध विद्यालय के करीब 85 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चो के बीच विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बच्चो मे जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर नवीन चितलांगिया गोपाल चितलांगिया राकेश दरक गोविंद अनुराग राठी सहित वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही ।