विवादित मकान पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही के दौरान महिला ने जताया विरोध

अस्सी भदैनी क्षेत्र में शनिवार को एक विवादित मकान मे कब्जा दिलाने की कार्यवाही हुई । इस दौरान उस घर में मौजूद महिला से घर खाली कराया गया उनका सामान बाहर कर दिया गया जिसके चलते महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ सड़क पर बैठी रही। रिचा देवी का आरोप रहा की यह मकान दो भाइयों के बीच विवादित है अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और कोर्ट में मुकदमा लगभग 13 सालों से चल रहा है। बीते 4 जुलाई को इस मामले की तारीख थी जब हम कचहरी उपस्थित हुए तो पेशकार के द्वारा बताया गया कि अगली तारीख 12 सितंबर को है आज वकीलों की हड़ताल के चलते कोई कार्रवाई नहीं होगी महिला ने कहा कि अभी कोई आदेश नहीं आया था तो बीच में कार्रवाई कैसे की गई यह पूरी तरीके से फर्जी कार्रवाई हुई है। 

इस कार्रवाई के दौरान अमीन और काफी संख्या में महिला पुलिस आई थी जिन्होंने मेरा मोबाइल छीन लिया और हमें और बच्चों को घेरकर जबरदस्ती बैठा लिया और तब कार्रवाई की। मोबाइल मांगने पर उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई पूरी हो जाएगी तब मोबाइल देंगे अन्यथा कचहरी में जमा कर देंगे वहां जाकर छुड़ाना। महिला ने कहा कि यह न्याय नहीं है गलत तरीके से आदेश लेकर आए हैं और पुलिस ने जबरदस्ती कार्य किया है महिला का आरोप रहा कि पुलिस हमेशा पैसे से संपन्न लोगों को पक्ष में कार्य करती है ना कि गरीबों की मदद करती है ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


वही अस्सी चौकी इंचार्ज राहुल मौर्य द्वारा बताया गया कि दो महीने पहले भी इसी तरह महिला विरोध कर रही थी। जिसकी वजह से इनके ऊपर कार्रवाई की गई थी अभी यह ऐसा ही करना चाह रहे थे परंतु न्यायालय से अमीन भेलूपुर थाना और चौकी से काफी लोग गए थे जिसकी वजह से यह महिला इस बार सफल नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post