प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास परिवार संग काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल

प्रसिद्ध कवि और मानस वक्ता कुमार विश्वास तीन दिवसीय पारिवारिक प्रवास पर काशी में हैं। मंगलवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सविधि पूजन किया। शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए और गंगा पूजन किया। 

मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर में अर्चक श्रीकांत मिश्र ने कुमार विश्वास का सविधि पूजन कराया। गर्भगृह से बाहर निकलने के बाद कुमार विश्वास ने धाम परिसर को देर तक निहारा। शाम को कुमार विश्वास परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की गंगा आरती में शामिल हुए। मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया व भगवती मां गंगा की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आए गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम, मोमेंटो और प्रसाद देकर उनका स्वागत किया। जाने से पहले गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में कुमार विश्वास ने अपनी लिखी पंक्तियां 'कंकर कंकर मेरा शंकर, मैं लहर लहर अविनाशी हूं, मैं काशी हूं मैं काशी हूं मैं काशी हूं' दर्ज कीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post