वाराणसी के होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल में शुक्रवार शाम शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। होटल के पांचवीं मंजिल पर आग के बाद तेज आवाज के साथ एमसीवी और वायरिंग भी जल गई। आग के बाद सायरन बजने लगा और पूरे होटल में अफरा तफरी मच गई।
आग के साथ ही धुंआ होटल के कमरों और हॉल में भर गया। होटल में ठहरे पर्यटक और कर्मचारी भागकर बाहर आ गये। होटल के तीन कमरों में फंसे आठ लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला।
होटल के कर्मचारी फायर इंस्टीग्यूशर लेकर आग बुझाने में जुट गए। आनन-फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिनके पहुंचने के बाद कुछ घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।शुक्रवार शाम 6 बजे मलदहिया स्थित होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल (HHI) में पर्यटकों के आने की तैयारी चल रही थी। पांचवीं मंजिल के तीन कमरों में गेस्ट आ चुके थे और 80 मेहमानों का इंतजार था। वाराणसी में घूमने आए इन पर्यटकों के ग्रुप ने होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल (HHI) में ऑनलाइन बुकिंग की थी। सभी का चेक-इन टाइम भी शाम छह बजे था।
शाम पांच बजे के आसपास अचानक कर्मचारियों ने लाइट और एसी ऑन किया तो तीसरे तल के बोर्ड में स्पार्किंग हुई, तेज आवाज के साथ दो तीन आवाजें हुई और आग लग गई। आग और धुंआ से सायरन बज उठा वहीं कर्मचारियों ने भी आग लगने की आवाज लगाई। आग लगते ही पूरे होटल में हड़कंप मच गया।
आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। इसी बीच 6.08 मिनट पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई।
एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। फायर फाइटिंग सिस्टम ऑन किया, हाइड्रेंट समेत सभी उपकरणों का उपयोग किया। दो कमरों में आग फैल गई थी, उसमें फंसे लोग चीखने चिल्लाने लगे। धुआं के चलते आठ लोगों को बाहर निकाला गया।