कांशीराम आवास योजना के ऐढ़े में सोमवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की - गोली से फूलपुर थाने के दबेथुआ निवासी किशन सरोज घायल हो गया। गोली उसके बाएं पैर में लगी है।किशन सरोज एक दिन पूर्व शिवपुर में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में वांछित था। उसने शिवपुर के तरना के पास दरोगा की पत्नी की चेन लूटी थी। जबकि, जौनपुर निवासी बदमाश विक्की जायसवाल, फूलपुर के मलहथ गांव निवासी विकास कुमार तथा फुलवरिया थाने के सनातन नगर कॉलोनी के शिवम वर्मा को भी. गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों के पास से एक तमंचा, 2 कारतूस, 2 खोखा, 24850 रुपये, सौन की चेन के 6 टुकड़े,बाइक और मोबाइल बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने सोमवार को मुठभेड़ का खुलासा करते हुए टीम को 15 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है। डीसीपी ने बताया कि लालपुर पाण्डेयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को सूचना मिली की दो बदमाश बाइक से चांदमारी शिवपुर की तरफ तरफ जा रहे हैं। पुलिस 'बल ने पीछा किया। एसओजी की टीम भी बदमाशों के पीछे लगी थी। ऐढ़े में इस बीच किशन सरोज ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो किशन के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे दबोच लिया। दूसरे बदमाश विक्की जायसवाल भी दबोच लिया। दोनों से पूछताछ के आधार पर दो अन्य बदमाशों विकास कुमार को मलहथ फूलपुर से और फुलवरिया के सनातन नगर कॉलोनी के शिवम वर्मा को पकड़ा।