झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा का विधिवत दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में सुकून है।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन करने के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन पूजन किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'बनारस की गलियों में दुनिया का सार लिखा है।
एक और पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा 'आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की।
हर हर महादेव!'
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम बनने के बाद बनारस पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सीएम हेमंत सोरेन रविवार को मां विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए।
इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन- पूजन किया। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू, विधायक अविनाश कुमार भी रहे।
वही इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से होटल ताज में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान मीना अग्रवाल, कृष्ण देवी, लता अग्रवाल, अश्वनी सुशीला अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, महावीर अग्रवाल शामिल रहे।