दोस्तों संग पार्टी के दौरान हुए विवाद में ऑटो चालक की पीटकर हुई हत्या, आरोपी चार दोस्तों को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

वाराणसी में एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब युवक शनिवार रात टहलने निकला था। कुछ देर बात मृतक के भाई को पता चला किसी ने उसके भाई को मार दिया है। वह तुरंत घटना स्थल पहुंचा। भाई को खून से लथपथ देख परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के भास्कर तालाब के पास का है। मृतक की पहचान केशरीपुर निवासी चंदन (30) के रूप में हुई है।परिजन ने बताया कि चंदन शनिवार रात 8:00 बजे अपने घर से चार दोस्तों के साथ भास्कर तालाब की तरफ टहलने गया था। जहां पर सभी ने पार्टी की और पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिस पर दोस्तों ने मृतक चंदन को धकेल दिया। जिससे चंदन को सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।शोर सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चारों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों की पहचान जंसा निवासी मनीष राजभर, केसरीपुर निवासी रवी राजभर , सेचु पाल, संदीप उर्फ मल्लू के रूप में हुई है।

मेरे भाई की हत्या की गई

मृतक के भाई मोहित ने बताया कि मेरा भाई शाम 8:00 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला। भास्कर तालाब पर दोस्तों ने भाई से झगड़ा करते हुए मेरे भाई को मार डाला। वहीं स्थानीय महिला द्वारा बताया तो मैं मौके पर जाकर देखा तो मेरे भाई का शव पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना मैं 112 नंबर पुलिस दी , घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।मृतक की पत्नी मधु ने बताया कि मेरे पति रात को निकले थे। सोचा थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। मेरे पति ऑटो चलाकर घर चलाते थे। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि मेरे पति की हत्या कर दी गई। सब गांव के पोखरे के पास पहुंचे तो पता चला उनके दोस्तों ने उन्हें शराब पिलाकर मार दिया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है

रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सभी लोग भास्कर तालाब पर पार्टी कर रहे थे। जिसमें चंदन का पैसा गायब होने की वजह से सभी आपस में भी बात करने लगे। नशे में होने के कारण दोस्तों ने चंदन को धकेल दिया।जिससे सर में गंभीर चोट लगने से चंदन की मौत हो गई। सभी आरोपियों को ऑटो सहित पकड़ लिया गया है। साथ ही आस-पास की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post