क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वाराणसी प्रशासन

जब क्रिकेट के मैदान में गेंद और बल्ले की गूंज सुनाई दी तो नजारा खास रहा। वाराणसी में काशी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वाराणसी एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और फिटनेस का संदेश देना रहा।

मैच में एक ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, एसडीएम सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मैदान में उतरे, तो दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने मोर्चा संभाला।दो मैचों की श्रृंखला के तहत डे-नाइट मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 मैच जीतकर श्रृंखला बराबर की। 

खास बात यह रही कि दोनों मुकाबलों में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार टॉप स्कोरर रहे, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीम की ओर से रवि कुमार सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन न केवल आपसी समन्वय बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता पैदा करते हैं।मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post