दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। SIR (सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट) प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। कार्रवाई से पहले दालमंडी क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को जानकारी दी गई।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि अधिग्रहण किए गए भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत आज संबंधित लोगों से अपने-अपने भवन खाली करने की अपील की गई है।सूत्रों के अनुसार 1 जनवरी के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
योजना के तहत दालमंडी की सड़क को 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना है, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर भवन खाली कर दें, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके।
Tags
Trending

.jpeg)
