सोमवार को काशी विश्वनाथ दल के सदस्यों ने एसीपी के साथ बैठक कर सावन मास में यादव बंधुओ द्वारा जलाभिषेक की परंपरा को लेकर चर्चा की। काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने आज मीटिंग में कहा कि शीतला घाट से परंपरा के अनुसार मेरे पिता स्वर्गीय तेजू सरदार काशी विश्वनाथ मंदिर मे 1952 से यदुवंशियों के नेतृत्व में जलभर कर समस्त यदुवंशी समाज के साथ बाबा विश्वनाथ जी को गर्भ गृह में पहुंच कर जलाभिषेक करते चले आए उनके बाद अब हम उनके स्थान पर शीतला घाट से समस्त यदुवंशी को लेकर जल भरकर परंपरा के अनुसार बाबा विश्वनाथ जी को गर्भ गृह में पहुंचकर जलाभिषेक करते है ।
दूसरे समूह के व्यक्ति ने 21 लोगो पर हामी भरकर यदुवशी समाज को कमजोर करने का काम किया हमने सरकार से समय की मांग की है। जिससे यदुवंशी समाज को ताकत मिले, ओबीसी अध्यक्ष जगदीश यादव मंत्री दर्जा प्राप्त के संदेश को हमने शासन प्रशासन को बताया और कहा कि कम संख्या न तय करके समय सीमा तय करने का कष्ट करें इस पर एसीपी ने मेरी बातों को ऊपर वार्ता करने के लिए आश्वासन दिया जो निर्णय होगा सारे उच्च अधिकारी बैठकर लेंगे उसमें हम सभी लोग की सहभागिता होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव के साथ मदन यादव , इंजिनियर अशोक यादव,विनोद यादव,सोमनाथ यादव,किशन यादव सहित समाज के लोगों उपस्थित रहे।श्री