स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की गढ़वाघाट शाखा में हुआ छात्र अलंकरण समारोह, सदस्यो ने उत्तरदायित्व का लिया संकल्प

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा गढवाघाट में विद्यालय सभागार में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सद्गुरु हरसेवानन्द महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गुरू वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के नव नियुक्त हेड ब्वाय और हेड गर्ल ने अपने उत्तरदायित्वों का संकल्प लिया। विवेकानन्द, रंमन, टैगोर, और दयानन्द सदनों के नायकों के रूप में वेणु गोपाल, वान्या सिन्हा, अमरजीत चौधरी, प्रगति सिंह, अखिलेश यादव, शुभांगी यादव, किशोर पाण्डेय, और कोमल गुप्ता ने शपथ ग्रहण किया। स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में दिव्यांशु कुमार और कीर्ति मिश्रा को नियुक्त किया गया, जबकि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी आर्यन विश्वकर्मा और श्रेया शर्मा को सौंपी गई। इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शैशे और बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस अवसर पर कहा, "ऐसे अवसर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराश कर निखारने के लिए होते हैं। इन उत्तरदायित्वों के सम्यक निर्वहन से नेतृत्व क्षमता के विकास में मदद मिलती है।" प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह ने कहा, "अधिकारों की जंग में उत्तरदायित्वों का निर्वहन आज के समाज में एक कड़ी चुनौती है। अध्ययन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के पथ पर ले जाता है।"

इस समारोह में वरिष्ठ शिक्षक अतिन्द्र कुमार सिंह, सुबास सिंह, रमेश पाठक, योगेश राय, सुनील तिवारी, आशा यादव, स्पोर्ट्स प्रशिक्षक दिनेश कुमार, निधि तिवारी समेत कई अन्य शिक्षक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post