लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने पहाड़िया मंडी से 6 जुलाई को चोरी हुए माल वाहक ट्रक के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने दी।रविकांत सिंह, पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह, ने लालपुर पांडेयपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी दुकान के पास खाली खड़ी ट्रक को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास, निवासी चोलापुर जनपद वाराणसी और बहादुर राय, निवासी छपरा थाना सारण, बिहार शामिल हैं। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि विकास का रविकांत सिंह से पुराना संबंध था और वह उनके कारोबार की बारीकियों से अच्छी तरह वाकिफ था। इसी जानकारी का उपयोग करते हुए विकास ने पूरी योजना के तहत ट्रक को गायब कर दिया और बहादुर राय को बेच दिया। बहादुर राय का स्क्रैप का कारोबार था और उसने ट्रक को काटकर अलग-अलग हिस्सों में बेचने की योजना बनाई थी।पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल फोन और 85,000 रुपये नगद भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस अभी तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है जो इस अपराध में शामिल थे।डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गहन जांच से यह सफलता मिली है।