रविदास पार्क के पास नगवा में सपा पूर्व मंत्री एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने भाजपा सरकार में कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अरहर की दाल को 100 रुपए किलो बताने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और कृषि मंत्री के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि एक ऐसा कृषि मंत्री, जिसे दाल का सही भाव तक मालूम नहीं है, उसे इस पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि सूर्य प्रताप शाही को तुरंत उनके पद से हटाया जाए।रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है और ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों से लोगों में और भी असंतोष फैल रहा है।महिलाओं ने कृषि मंत्री के खिलाफ पोस्टर और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मंत्री के इस तरह के बयानों से यह साफ होता है कि सरकार आम जनता की समस्याओं से कितनी दूर है।