वाराणसी में शनिवार को अलग-अलग तीन स्थानों पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो जानकारी पाकर पहुंचे दरोगाओं ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया, जिसमें दो शवों की परिजनों ने आकर पुष्टि की।दो शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं एक अज्ञात शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। हालांकि वरुणा नदी में शव मिलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सुबह कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कोइलहवा पुल के नीचे वरूणा नदी में युवक का शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी के बाहर निकाला गया। उसकी शिनाख्त घोसियाना फुलवरिया निवासी मो. इरफान उर्फ बाबू (22 वर्ष) पुत्र मुन्ना के रूप में हुई।शव की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। उन्होंने बताया कि बीते 11 जुलाई की रात से गायब था और हम लोग तलाश में जुटे थे। दो दिन से उसका कोई अता पता नहीं था। कुछ देर पहले वरुणा में शव की सूचना पर आए तो अपने बेटे को मृत पाया।
इरफान गोदौलिया स्थित एक होटल में काम करता था, रूम सर्विस के दौरान उसका पिछले दिनों कुछ सहकर्मियों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद एक दिन की छुट्टी लेकर घर पर था फिर घर से गया तो लौटकर नहीं आया। परिजनों की आशंका के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रविंद्रपुरी में अज्ञात शव का पुलिस ने भरा पंचनामा
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी लेन नंबर 6 की मोड पर एक युवक घंटों से अचेतावस्था में पड़ा था। पहले तो लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन संदेहास्पद हालात में पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक मृत था। उसने काली रंग की शर्ट और जींस पहन रखी थीं। उसके सिर या अन्य शरीर पर कोई चोट का गहरा निशान भी नहीं मिला। पुलिस ने शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया ग्रुप में भेजा और सभी थानों से इस बाबत पुष्टि कराई। इसके अलावा आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि एक घंटे तक पड़ताल के बावजूद पुलिस को युवक का नाम और ठिकाना पता नहीं चल पाया। थाने के दरोगा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जामुराद के नाले में मृत मिला युवक, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव में शनिवार की सुबह सड़क किनारे नाले में नंदलाल गौड़ मृत अवस्था में मिला। उसकी पहचान के बाद ग्रामीणों ने नंदलाल के परिजनों को सूचना दी। शव को नाले से निकलवाकर धुला गया और फिर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत ग्रामीण या परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।
परिजनों ने बताया कि नंदलाल गौड़ शराब का आदी था और कल रात भी नशे में थे। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, उसकी तीन संताने बताई गई है। मौत के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। लोगो ने बताया कि नंदलाल शराब के आदी थे।थाना प्रभारी मिर्जामुराद अजय राज वर्मा ने बताया कि कछवा रोड ठठरा का एक युवक नाले में गिरकर मर गया, परिजन कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते थे। फिलहाल, परिजनों के वीडियो बयान ले लिए गए हैं।