सूरजकुंड नई सड़क स्थित सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में एसबीएसएस इंटर कॉलेज की संस्थापिका व पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा की 86वी जन्मजयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय की संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉक्टर गायत्री स्वास्थ्य शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने संस्थापक के जन्म दिवस पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत। इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ सुलेख लिखने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी ने विद्यालय की संस्थापक तथा पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉक्टर गायत्री स्वास्थ्य शर्मा के जीवन की कुछ स्मृतियों एवं संस्मरण के बारे में सभी को अवगत कराया।