सुबह-ए-बनारस मंच पर आयोजित काशी रस कार्यक्रम में कई विशिष्ट जनों ने की शिरकत

काशी की संस्कृति के नवीन स्वरूप को जन सामान्य से अवगत कराने एवं भावी पीढ़ी को संस्कारित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की अप्रतिम पहल पर सुबह ए बनारस के अंतर्गत काशी रस जैसे अद्भुत कार्यक्रम को प्रत्येक रविवार को संचालित किया जाता है।

काशी रस कार्यक्रम में बनारस के युवा कलाकार प्रियांशु घोष ने गायन का शुभारंभ राग देश मध्य लय झपताल द्रुत तीन ताल, भजन, झूला एवं कजरी से समापन किया।सहगायन पर लवली, शाफिया, अभिषेक, अमित ने संगत की। संगतकार कलाकार के रूप में तबले पर कोलकाता से संजीव घोषाल, हारमोनियम पर हर्षित उपाध्याय, मंजीरा पर हरि नारायण शारडा उपस्थित रहे. समस्त कलाकारों ने गायन एवं वादन के माध्यम से दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध किया।

कलाकारों को प्रमाण पत्र विनय रायAPN चैनल के निदेशक, धर्मेंद्र सिंह दीनू डेन काशी के निदेशक प्रभु नाथ राय, राम प्रकाश राय, बबलू सिंह ने प्रदान किया । प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की ।धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केसरी ने किया।काशी रस कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केसरी ने किया ।इस अवसर पर कृष्ण मोहन पांडे सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post