पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में भारत की तरफ से 16 स्पोर्टिंग इवेंट्स में 117 एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे है।खास मुलाकात में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने बताया कि भारत की तरफ से कुल 6 पहलवान पेरिस ओलंपिक में जा रहे हैं जिसमें पांच महिलाएं हैं एक पुरुष है ।
पहलवानों की बहुत अच्छी तैयारी है कोई गिनती हम नहीं बता सकते क्या मैडल आएगा इन 14 महीना के विवाद के बाद भी हमारे जूनियर पहलवानों ने इतनी अच्छी तैयारी की है इसका प्रमाण यह दिख रहा है कि अभी जो पहलवान वहां क्वालीफाई की उसमें से चार जूनियर कैटेगरी के पहलवान है और हम उनसे अच्छे मेडल की उम्मीद करते हैं 5 तारीख से कुश्ती शुरू होगी और 11 तारीख को ये समाप्त हो जाएगा।