अनंत अंबानी की शादी मे मिनी काशी सजकर तैयार, नीता अंबानी का वीडियो जारी, काशी की संस्कृति और कला की हो रही प्रशंसा

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से आज मुंबई में शादी है। समारोह स्थल पर मिनी काशी सजकर तैयार है, इसमें काशी के मशहूर खान-पान के अलावा संस्कृति और कला की झलक दिखेगी।

अनंत की शादी में काशी की बड़ी भागीदारी नजर आ रही है। शादी में शामिल होने आए देश विदेश के मेहमानों को बनारस का जायका मिलेगा। अंबानी फैमिली के खास मेहमान बनारस के चौक का मशहूर पान, गोदौलिया की स्पेशल चाट और क्षीर सागर की मिठाइयों का लुत्फ उठाएंगे।इसके लिए हेरिटेज लुक में बनारस कार्नर सजाया गया है। गैलरी में 4-4 वैराइटी की चाट, मिठाई और पान होगा। वाराणसी के 45 कारीगरों की टीम मुंबई पहुंच चुकी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post