लखनऊ: प्रेमिका के सामने एक्स-रे टेक्नीशियन ने की खुदखुशी, पिता ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र स्थित अजय नगर में बुधवार की रात एक एक्स-रे टेक्नीशियन ने प्रेमिका के सामने ही जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद मृतक के पिता ने प्रेमिका पर बेटे के हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतक सचिन मिश्रा मूलरूप से लखीमपुर खीरी का निवासी था। वो 2 साल पहले ही नौकरी के लिए लखनऊ आया था।

पिता का आरोप है कि बेटे को मार डाला गया है। किसी को संदेह न हो इसलिए युवती ने मेरे परिवार में फोन कर बेटे की तबियत बिगड़ने की बात बताई। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की रात करीब 7:30 बजे युवती ने मृतक के पिता को फोन करके बताया कि सचिन की तबीयत खराब है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब सचिन के पिता उसके कमरे में गए तो देखा कि वह विस्तर पर बेहोश पड़ा है। वहीं युवती मौके पर मौजूद थी। पूछने पर बात बदलती रही। सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बता दें कि आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद सचिन ने कमरे में रखा कोई इंजेक्शन अपने हाथ में लगा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post