मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में प्रदेश के खाद्य एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने 137 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा, ये दिन प्रदेश और देश के लिए गर्व का दिन है। बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके जीवन में उजाला लाने का कार्य किया जा रहा है। योगी सरकार निरंतर बेरोजगारों के हित में कार्य कर रही है। पुराने समय में बिना भ्रष्टाचार के कोई नियुक्ति नहीं होती थी, लेकिन आज बिना किसी भेदभाव के, केवल योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। यह प्रदेश के नौजवानों के लिए प्रोत्साहन और तरक्की का रास्ता दिखाता है।"
नव चयनित लेखपाल नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद पारदर्शिता के साथ नियुक्ति पत्र पाने का अवसर मिला है। हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगे।" इससे बेरोजगारों के मन में जो हताशा और कुंठा थी, वह अब दूर होगी।