मिर्जापुर : मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों की ट्रक की चपेट मे आने से हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

मिर्जापुर के चुनार में मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों की गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिय। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसा चुनार रेलवे फाटक के सामने हाइवे पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी लाल बहादुर वर्मा (56) लल्लन वर्मा (55) सुकालू यादव के रूप में हुई है।


भोर में 4 बजे निकले थे


परिजन ने बताया कि तीनों लोग रोज भोर में ही मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज भी साथ में निकले थे। वो तीनों घर लौट रहे थे। तभी सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक ने तीनों को एक साथ कुचल दिया। लाल बहादुर और लल्लन की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुकालू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाने लगे रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया।

सुबह हादसे की खबर लगते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजन भाग कर मौके पर पहुंचे। पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी है। बता दें कि मृतक लाल बहादुर कपड़े की दुकान चलाते थे। जिनको दो लड़के राजेश वर्मा व सुशील वर्मा हैं। दो लड़कियों की शादी कर चुके है।

मृतक लल्लन वर्मा मूर्ति के व्यापारी थे। वहीं सुकालू यादव एनटीपीसी के रिटायर इंजीनियर थे।

मृतक सुकालू यादव के बेटे यादवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे फोन आया कि आप के पिता जी का एक्सीडेंट हो गया है। मैं सुनते ही वहां भाग कर पहुंचा तो देखा पिता जी के साथ दो और लोग पड़े हैं।

तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर में देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोज सुबह सब मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे। आज भी भोर में निकले थे। वापस आते समय किसी ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस से मांग करता हूं कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post