हाथरस में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो चुकी है।बुधवार को खुद सीएम योगी भी हाथरस पहुंचे।उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम जाना और घटनास्थल का मुआयना भी किया। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 लोगों से पूछताछ चल रही है और मुख्य आयोजक फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की चुकी हैं।वहीं घटना के करीब 29 घंटे बाद खुद को भोले बाबा बताने वाला सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि का बयान भी अंग्रेजी में जारी किया है। भगदड़ में हुई मौत पर उसने दुख जताया। खुद को निर्दोष बताते हुए भोले बाबा ने कहा कि वो तो पहले ही निकल गया था और भगदड़ आसामाजिक तत्वों की वजह से हुई है।बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है और बाबा ने ये बयान सुप्रीम कोर्ट में अपने वकील के हवाले से दिया है।
Tags
Trending