श्री काशी विश्वनाथ धाम में उल्लासपूर्वक मना पंचम श्री नंदीश्वर उत्सव

श्री काशी विश्वनाथ धाम में पंचम श्री नंदीश्वर उत्सव सम्पन्न हुआ। नंदीश्वर पूजा का महत्व हमारे वेदों और शास्त्रों में बहुत ही विशेष बताया गया है। हम जो भी प्रार्थना भगवान से करते है वो नंदीश्वर जी ही भगवान तक पहुंचाते है इसलिए नंदी भगवान का पंचामृत से रुद्र सूक्त के द्वारा अभिषेक और पूजा करके नंदी भगवान को प्रसन्न किया जाता है।  

शास्त्रीय संदर्भों से धर्मसम्मत आराधना परंपरा के अनुपालन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नंदी जी की प्रत्येक प्रदोष तिथि पर एकादश अर्चकों द्वारा विधिपूर्वक आराधना संपन्न की जाती है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में नित नवीन सनातन नवाचारों की श्रृंखला में पुनः एकादश आचार्यों द्वारा संपादित आराधना वृहद स्तर पर महादेव के श्रद्धालुओं की व्यापक सहभागिता के साथ समारोहपूर्वक पंचम "श्री नंदीश्वर उत्सव" आयोजित किया गया। आयोजन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के न्यासी वेंकट रमण घनपाठी  ने प्रधान आचार्य अर्चक एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र ने यजमान के रूप में पंचम "श्री नंदीश्वर उत्सव" समारोह के याजक की भूमिका का निर्वाह करने का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post