वाराणसी में लगातार नगर निगम क्षेत्र में सीवर, पेयजल की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिसको लेकर वाराणसी के खोजवाँ क्षेत्र निवासी अविनाश मिश्रा आमरण अनशन के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने अधिकारियों संग वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कर्मचारी एवं जल कल के कर्मचारियों को समस्या को सॉल्व करने के लिए 10 दिनों का समय दिया।
वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पर मंगलवार को जनसंभव सुनवाई के दौरान अविनाश मिश्रा द्वारा लगातार सीवर पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर 9 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन करने पहुंचे। इस दौरान नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को जवाब तलब किया । जिस पर उन्होंने 10 दोनों का समय समस्या को सॉल्व करने के लिए दिया। इस दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा कि पिछले कई महीनो से मैं इन समस्याओं को लेकर आ रहा हूं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने 10 दिन का समय दिया है पर एक महीने के अंदर कार्य पूरा नहीं होता है तो हम आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।