काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 20 दिनों तक आमरण अनशन करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. ओमशंकर को फिर से विभागाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से BHU के सर सुंदर लाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट का हेड बनाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी हुए एक आदेश के अनुसार, IMS-BHU के डायरेक्टर प्रो. एस एन संखवार के प्रपोजल के बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्हें विभागाध्यक्ष अगले 3 साल के लिए बनाया गया है या नहीं, इस बात को आदेश में क्लियर नहीं किया गया है।
24 मई को BHU के कुलपति ने प्रो. ओमशंकर को विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था। उनकी जगह पर प्रो. विकास अग्रवाल को HOD बना दिया गया था। इसको लेकर ओमशंकर के समर्थकों के द्वारा भारी विरोध हुआ था।
OPD में ही बैठे आमरण अनशन पर
प्रो. ओमशंकर पर आरोप था कि आमरण अनशन के दौरान उन्होंने ड्यूटी नहीं की। विभागीय काम लंबित था। इसी को आधार पर बनाकर उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। लेकिन, प्रो. ओमशंकर ने इस आदेश का जोरदार विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे बीते 20 दिन अपनी कार्डियोलॉजी चेंबर में OPD चलाई। मरीजों को BHU के पर्चे पर ही देखा। जांच भी हुई और बाईपास सर्जरी भी हुई। उन्होंने दिखाया कि सारे रजिस्टर में अटेंडेंस लगा था। उन्होंने हड़ताल नहीं बल्कि काम करते हुए आमरण अनशन जारी रखा था।