मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज यानी शुक्रवार को वाराणसी आने का कार्यक्रम था। फिलहाल, इसे स्थगित कर दिया गया है।
वाराणसी प्रशासन की मानें- लखनऊ में प्रशासनिक कार्यों में व्यस्तता के चलते फिलहाल सीएम का दौरा स्थगित हुआ है। वह अगले दो दिनों में वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं।
सावन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम
पहले के तय शेड्यूल के मुताबिक- सीएम काशी में सावन को लेकर तैयारियां परखेंगे, वहीं विकास कार्यों का हाल जानेंगे। बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे।सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजाम भी जानेंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक करेंगे और कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है और सावन की प्लानिंग रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।शुक्रवार को सीएम योगी करीब चार बजे वाराणसी आएंगे और सबसे पहले सर्किट हाउस जाएंगे। सीएम सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद भी करेंगे और उनके साथ बैठक भी करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से भी मिलेंगे। सर्किट हाउस में मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक करेंगे। मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी की नीतियों पर का कितना अमल किया गया है, यह जानेंगे।
सर्किट हाउस से सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन के बाद रात में मुख्यमंत्री काशी में प्रवास करेंगे और कुछ प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम सिगरा स्टेडियम और रोपवे का निरीक्षण भी कर सकते हैं। शुक्रवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वापस लौट जाएंगे।
कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए तय करेंगे नियम
सीएम अधिकारियों के साथ बैठक में श्रद्धालुओं की सहूलियत और काशीवासियों को सुगम दर्शन की बात तय करेंगे। बाबा दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे।