रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूबा युवक, तलाश में जुटी जल पुलिस

वाराणसी में रिश्तेदारी में आकस्मिक मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में नहाते समय डूब गया। उसके साथ स्नान कर रहे परिजन और रिश्तेदार उसकी तलाश में जुटे रहे और जल पुलिस को भी सूचना दी। रात में गंगा में घंटों तलाश के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका।

अब गोताखोर और पुलिस टीम सुबह नमोघाट के पास जाल डालेंगे, हालांकि पड़ोसी जिले में भी पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। बिहार के छपरा निवासी गोलू कुमार के रिश्तेदार का गुरुवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिजनों ने अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में सुनिश्चित किया तो गोलू भी घाट पर पहुंच गया।

चिता में आग लगने और अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद सभी हनुमान घाट पर नहाने गए, उसके साथ गोलू कुमार भी घाट पर नहाने लगा। रात में गंगा किनारे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह अंदर तक पहुंच गया। गोलू को तैरना आता था, लेकिन अचानक तेज प्रवाह में उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह बहने लगा।

गोलू कुमार को बहता देखकर साथ नहा रहे रिश्तेदारों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे तेज प्रवाह में नहीं तैर सके और तब तक गोलू नीचे डूब गया। इसके बाद आनन-फानन में जल पुलिस और गोताखोरों को बुलाया गया।

पुलिस टीम ने घंटों की कवायद के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं चल सका। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव और अस्सी चौकी प्रभारी राहुल मौर्य के साथ गोताखोर लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post