नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन वाराणसी के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। बता दे कि ये प्रदर्शन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर एकजुट हुए और धरना प्रदर्शन किया।
लाइन शाखा वाराणसी के शाखा सचिव डीके सिंह ने बताया कि हम 2022 से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन के आधार पर हमें लाभ नहीं मिलेगा तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा। आगे के लिए केंद्र और मंडल से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा हम उसका अनुपालन करेंगे।
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव सुनील सिंह ने कहा कि 23 जुलाई को बजट आने वाला है उससे पहले हम सरकार को चेता देना चाहते हैं कि हमारी जो जायज मांगे हैं उसे पर गंभीरता से विचार करते हुए पूरा करने का कार्य किया जाए।