कारगिल विजय दिवस पर नदेसर पार्क मे हुआ पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए नदेसर स्थित पार्क में राहुल राज एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों साथियों द्वारा पेड़ लगाकर देश के शहीदों को नमन किया गया।

राहुल राज ने कहा कि देश के वीर सैनिक अपना घर परिवार छोड़कर भारत की सीमा पर भारत देश की रक्षा के लिए दिन-रात त्याग एवं परिश्रम करते हैं एवं देश के लिए वतन के लिए जान तक दे देते हैं हम भारत के वासी देश के सैनिकों का ऋण कभी नहीं चुका सकते यह पेड़ लगाकर हम सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा। कार्यक्रम में जयप्रकाश यादव, राम लखन साहनी, अखिलेश कनौजिया, हर्ष पटेल, अख्तर खान बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post