हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय में आयुर्वेदिक पंचकर्म,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के नवीनीकृत विभाग का हुआ उद्घाटन

बाँसफाटक स्थित हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय मे आयुर्वेदिक पंचकर्म योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के नवीनीकृत विभाग का उद्घाटन उ0प्र0 सरकार के आयुष स्वास्थ्य मंत्री डा० दयाशंकर मिश्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भारतीय चिकित्सा प्रणाली के विकास हेतु कई ठोस कार्य प्रारम्भ किया गया है। घर-घर इसके लाभ के कार्य को पहुँचाने का कार्य हो रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग-प्राकृतिक चिकित्सा के समान्वित प्रयास से श्री हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय वाराणसी में ऐसी बिमारियाँ जिन्हें अन्य द्वारा एक सीमा के बाद ठीक करने से इन्कार कर दिया जाता है उनके भी सफल चिकित्सा की व्यवस्था आयुष पद्धति द्वारा की गयी है।

डा० शैलेष कुमार राय उपाध्यक्ष आयुर्वेद योग यूनानी एवं तिब्बती चिकित्सा बोर्ड ने विशिष्ट अतिथि के पद से सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष की सभी चिकित्सा पद्धतियाँ स्वदेशीय हैं और भारत के वातावरण के लिए पूरी तरह से अनुकुल है। आयुर्वेदाचार्य वैद्य सुभाष श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में निश्चय ही यह विभाग चिकित्सा के आयाम स्थापित करेगा।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत अमिताभ केडिया ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में यथाशीघ्र डायलिसिस की सुविधा प्रारम्भ होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डा० एस०डी० यादव, डा० राजेश, डा० आर० जे० पाल ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post