थाना लालपुर पाण्डेयपुर में भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 02 बाल अपचारी समेत कुल 04 शातिर चोरों को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड कर गिरफ्तार किया गया, थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ऐढ़े बेलवरिया रोड़ से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण/बाल अपचारियों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 2,99,500/- रूपये नगद व चांदी के 16 अदद सिक्के, सहित सोने चांदी के आभूषण व 01 अदद कैमरा, 01 अदद टीवी, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद सब्बल व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद आटो बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Trending