लंका छित्तुपुर क्षेत्र में मंदिर और मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के लोग, कहा : आस्था को पहुंचाई गई ठेस, गंभीर मामला होते हुए भी नहीं पहुंची पुलिस

लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर में ज्ञान गंगा स्कूल के पास भोलेनाथ के मंदिर को तोड़ने  एवं मूर्ति को मंदिर से निकाल कर फेंक दिये जाने का मामला सामने आया। सावन के महीने में काशी के छित्तूपुर में शिव मंदिर और सैकड़ों साल पुराने पीपल के पेड़ व सैकड़ों साल पुराने कुए को जेसीबी की मदद से गिराया जा रहा है।

वहीं पार्षद पति मयंक पटेल ने बताया कि मेरी जानकारी में मैं 35 साल से इस मंदिर में आ रहा हूं और यहां पूजा पाठ का कार्यक्रम पूरे गांव में लोग यहीं आकर करते है महिलाएं पूरे सावन यहीं आकर जल चढ़ाती हैं महिलाओं का कहना है कि अब हम लोग कहां जाएंगे।

आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि यह जमीन राजेंद्र पटेल की है जैसा कि वो बोल रहे हैं।वहीं महिलाओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि सालों से हम लोग यहां पूजा करने आते हैं और यह हमारे पुरखों की जमीन है यहाँ राजेंद्र पटेल अपना गेट लगवा रहे हैं हम लोग लगने नहीं देंगे। अगर वह मंदिर फिर से नहीं बनवाते हैं तो हम लोग यहीं बैठे रहेंगे। आगे बात करने पर महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने पुलिस को सुचना दी है लेकिन डेढ़ घंटे हो गए अभी तक पुलिस आई नहीं है यहां कभी भी घटना घट सकती है मामला इतना संवेदनशील है की इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए था।

Post a Comment

Previous Post Next Post