वाराणसी के चितईपुर थानाक्षेत्र के नासीपुर इलाके की विश्वनाथ पुरी कालोनी में मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला से बाइक सवारों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्नेचर्स को तलाश कर रही है। चेन की कीमत महिला ने 90 हजार रुपए बताई है।
घटना की सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित महिला से बातचीत की और स्नेचर्स के बारे में जानकारी ली इसके बाद पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहीं थीं निगम राय
इस संबंध में भुक्तभोगी महिला निगम राय ने बताया- 'रोज की तरह विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू में दर्शन करने गई थी। वहां से वापस लौटे समय आर्यावर्त स्कूल के पास पीछे से आये दो बाइक सवार स्नेचर्स ने मेरे गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए। उसने अपने पति रविशंकर राय को फोन करके बुलाया।
पति ने दी पुलिस को सूचना
मौके पर पहुंचे रविशंकर राय ने इस मामले की सूचना 112 पर दी। जिसेक बाद पहुंची पीआरवी ने घटना की जानकारी करने के बाद थाना चितईपुर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चितईपुर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने महिला से पूछताछ की। कुछ ही देर बाद मौके पर एसीपी भेलूपुर धन्नजय मिश्रा भी पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी दी।
जल्द होगा घटना का खुलासा
इस संबंध में एसीपी भेलूपुर ने बताया- महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। पुलिस टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। संभवता लुटेरे महिला का मंदिर से ही पीछा करते हुए यहां आये होंगे। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Tags
Trending