लंका, नगवाँ स्थित इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव 2024 के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी वन विभाग के रेंजर दिवाकर दूबे उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र ने अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने का महज एक ही तरीका है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए वन अधिकारी दिवाकर दूबे ने कहा कि विद्यालय का पर्यावरण के प्रति यह लगाव और अपना उत्तरदायित्व अनुकरणीय है। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण सुधार के इस पहल को आगे बढ़ाने की अपील की।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी, शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत, उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी समेत सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।