काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव जी की वर्ष 1954 में निर्मित स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य 71 वीं शोभायात्रा आगामी 7 जुलाई को चौखम्भा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में निकाली जाएगी।कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने बताया कि 71वें शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे पुलिस घुड़सवार चलेंगे। उनके साथ ताशा बाजा के साथ भक्तगण ध्वजा पताका लिए अग्रीम पंक्ति में चलेंगे। साथ ही कमेटी के संस्थापक द्वय स्वर्गीय किशुनदास और स्वर्गीय भीकू सिंह की तस्वीर भी सुसज्जित रथ पर चलेगी।
अध्यक्ष ने बताया कि गोविंदेश्वर महादेव की आकर्षक झांकी तथा डमरू दल भी शोभायात्रा के केंद्र बिंदु होगे।शोभायात्रा काठ की हवेली चौखम्भा से प्रारंभ होकर बीबी हटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, गोलघर होते हुए शोभायात्रा कालभैरव मंदिर पर जाकर संम्पन्न होगी। बाबा की स्वर्ण रजत प्रतिमा मंदिर में प्रतिस्थापित कर भव्य श्रृंगार, पूजन व भैरवभक्तजनों को दर्शन हेतु बाबा श्री कालभैरव की स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा स्थापित की जायेगी।