बीएचयू पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर भड़के छात्र, परीक्षा नियंता कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हुई धक्का मुक्की

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज परीक्षा नियंता कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में छात्र प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और वही धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन करते हुए जब छात्र परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों में उन्हें रोकने का प्रयास किया। 

इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में जमकर धक्का मुक्की हुई। छात्रों का कहना है कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2023-24 लंबे समय से लंबित है, सत्र 2023-24 प्रवेश प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है, जिस से छात्र एक वर्ष से प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं तथा दिसंबर 2023 में नेट उत्तीर्ण वि‌द्यार्थियों को पिछले प्रवेश प्रक्रिया में मौका नहीं दिया गया एवं आने वाले प्रवेश प्रक्रिया में भी इनको रोके जाने की बात कही गई है। 

छात्रों ने परीक्षा नियंता (कंट्रोलर) से निवेदन किया है कि प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाए एवं नेट दिसंबर 2023 पास वि‌द्यार्थियों को मौका दिया जाए।  धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि यहां पर जब भी हम लोग आते हैं तो परीक्षा नियंता (कंट्रोलर) गायब रहते हैं और हम छात्रों से बात भी नहीं करते। छात्रों ने कहा कि यह हम तीसरी बार अपनी मांगों को लेकर यहां पर धरने पर बैठे हैं। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा नियंता कार्यालय के सामने ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post