डिजिटल हाजिरी को 2 महीने तक स्थगित करने के फैसले का शिक्षकों ने किया स्वागत

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आनलाइन हाजिरी के विरोध में चलाए गए आंदोलन एवं मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षामंत्री, महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मुलाकात करके आनलाइन हाजिरी योजना लागू करने से पुर्व शिक्षकों को हाफ सीएल, 30 ईएल एवं 10 पीएल देकर आनलाइन हाजिरी को व्यावहारिक बनाने की मांग के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह के निर्देश पर दो महीने के लिए आनलाइन हाजिरी को स्थगित किए जाने एवं शिक्षकों की मांगों के निस्तारण के लिए कमेटी बनाए जाने पर वाराणसी के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। 

शिक्षकों की भारी मांग पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी द्वारा मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षामंत्री एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री महेंद्र कुमार एवं शीर्ष पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए केराकत पुर स्थित स्कूल में प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय ने बताया कि अव्यहारिक ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के नेतृत्वकर्ताओं ने आंदोलन तथा वार्ता के दोनों पथों पर कार्य किया। 

ऑनलाइन अटेंडेंस के प्रथम दिन 08 जुलाई को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश ने सभी जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की ऐतिहासिक संख्या में उपस्थिति के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा तथा आंदोलन कर शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों की आवाज को सत्ता के गलियारों में पहुंचाने के साथ ही इस विषम परिस्थिति में शिक्षक साथियों के हौसलों को बुलंद किया।

सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी के कई सांसद तथा विधायक ने अव्यावहारिक आनलाइन हाजिरी व्यवस्था की तत्काल आलोचना किया तथा शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक के मांगों को जायज बताया और इस आनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के 08 जुलाई 2024 के द्वारा ऐतिहासिक आंदोलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें पिछले कई वर्षों में हुए आंदोलनों के मुकाबले कई गुना अधिक भीड़ रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post