12वीं मोहरम पर इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला का निकला तीजा का जुलूस

12 मुहर्रम जुमा के दिन इमाम हुसैन और शहीदाने करबला का तीजा पूरी अकीदत के साथ मनाया गया।देश और दुनिया के साथ शहर बनारस में भी अलम के जुलूस का सिलसिला जो शुरू हुआ तो वो रात 10 बजे तक जारी रहा।हुसैन जिंदाबाद के नारे के साथ अपने अपने इलाको के रोजो पर पोहचता रहा।

सबसे ज्यादा जुलूस दरगाह फातमान लल्लापुरा,सदर इमामबाड़ा और रामनगर में पहुँचा। काली महल शिया मस्जिद में तकर्रीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा के 1400साल गुजरने के बाद भी करबला के दास्तान को हम भूले नहीं।इंसानियत को बुलंद मुकाम तक पहुचाने वाले सभी मजहब और दुनिया के लोग अपने अपने अंदाज में खिराजे अकीदत पेश करते रहे।जुमा होने के कारण शहर के सैकड़ों मस्जिदों में भी इमाम की शहादत का जिक्र होता रहा।

शिया समुदाय के हर घर में फूल की मजलिसों का आयोजन हुआ दर्जनों इमाम चौक से उठने वाले अलम को अकीदतमंदो ने सजाया था।वही शनिवार 13 मुहर्रम को सदर इमामबाड़े में दुलदुल का जुलूस निकाला गया जहां शहर के दर्जनों अंजुमने ने नोहा मातम किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post