वाराणसी में चलाया जा रहे संचारी रोग उन्मूलन के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रही है इसके साथ ही घरों में खाली पड़े बर्तनों में कूलर में पानी को हर सप्ताह बदलने की सलाह दे रही है। साथ ही ओआरएस के पैकेट भी बांट रही है।
पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि मच्छर जनित बीमारियों खासकर डेंगू से उन्हें बचाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर और जिलाधिकारी के निर्देश पर हम लोग विशेष संचारी रोग उन्मूलन अभियान चला कर लोगों को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं ताकि वह मच्छर जनित बीमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सके उन्होंने कहा कि इसमें अन्य विभागों के समन्वय के साथ काम किया जा रहा है।
वही लाभार्थी माही श्रीवास्तव ने बताया कि आशा आंगनबाड़ी हमारे घर आकर हमको जागरूक कर रही है और हमें ors का पैकेट दिया और कहा कि घर में कहीं भी एक सप्ताह से अधिक पानी को जमा नहीं होने देना है।