भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी और पूर्व पार्षद किशोर सेठ के सोने चांदी के आभूषण की दुकान से एक महिला द्वारा उच्चकागिरी किए जाने का मामला सामने आया । दारानगर निवासी किशोर सेठ ने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व सलारपुर तिलमापुर रोड स्थित राधे कृष्ण ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान खोली है जिसका संचालन उनके पुत्र अमन सेठ द्वारा किया जाता है।
सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक अज्ञात महिला उनके प्रतिष्ठान पहुंची और उसके द्वारा सोने के एक जोड़ी बाली जिसका वजन लगभग 2 ग्राम है जिसकी कीमत 14000 रुपए है उसकी उचक्कागिरी की गई। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अमन सेठ दुकान पर बैठा था लगभग आधे घंटे तक महिला ने अपनी बातों में उलझा कर रखा उसने पहले चांदी के सामान देखे बाद में सोने के लॉकेट, बाली इत्यादि समान देखा लेकिन कोई भी सामान महिला द्वारा लिया नहीं गया और वह चली गई। अमन को संदेह होने पर उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि महिला बहुत ही चतुराई से बाली को एक पन्नी हाथ में दबाकर नीचे रखा और उसे पर्स में डाल लिया। किशोर सेठ ने सराय मोहाना चौकी पहुंचकर मामले के संदर्भ में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।