मैदागिन स्थित कंपनी बाग में किरन देवी नामक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रतिदिन टहलने जाती थी।आज भी वह रोजमर्रा की तरह टहल कर सुबह 9:15 बजे घर लौट रही थीं कि तभी कबीर चौरा पहुंचते ही 2 अज्ञात युवक मिलें और उन्हें भ्रमित करके उनका जेवर जिसमें 4 सोने की चुड़ी, कान का टप्स सहित अन्य कीमती सामानों को उतरवा लिया और भाग खड़े हुए।
जब किरन देवी ने यह सूचना अपने परिवार को दी तो उनके पुत्र मनीष वर्मा और रोहित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। थाना चेतगंज में भी सूचना देकर पीड़ित परिवार ने उचित कार्रवाई की मांग की।