वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर छोटे गेट के समीप देर रात शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने सड़क पर खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से एक युवक घायल हो गया। बाइक कार में टक्कर होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने भीड़ को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया और युवक को अपने साथ थाने ले आई।
बवाल को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराकर सबके सामने कार की तलाशी ली,कार से 4 बियर की बोतल मिली। पकड़े गए युवक से उन्होंने पूछताछ की और हिरासत में लेकर लंका थाने भेजवा दिया और चोटिल हुए युवक को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया।
अंशुमान सिंह ने बताया कि हम लोग चंदौली के रहने वाले हैं। कार में हम 5 लोग सवार थे सभी चंदौली के रहने वाले है। यहाँ रिसेप्शन पार्टी में आए थे। अंशुमान ने कहा कि हमारी कार अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से कार बाइक में टकरा गई। उसने बताया कि हम जो भी नुकसान हुआ है उसका खर्च देने के लिए तैयार है। फिर भी लोग हमारी बात नहीं सुने।
पीड़ित ने बताया कि हम लोग यहां चौराहे पर जा रहा थे। तभी उधर से 60-70 की रफ्तार में एक कार आयी और हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे दो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और एक लड़के को हल्की चोट भी लगी। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि मेरी बाइक को ठीक कराया जाए।
इस पूरे मामले पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मौके पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करके अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम हैं। घायल युवक का इलाज कराया जा रहा हैं उसे हल्की चोट लगी थी।