भेलूपुर घसियारी टोला मार्ग पर फैली गंदगी से सरकारी हैंडपंप मलबे में दबा, आवागमन मे हो रही परेशानी

भेलूपुर थाना अंतर्गत घसियारी टोला मार्ग में फैला मलबा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। लोग अपने घरों से निकलने वाला मलबा सड़क मार्ग पर फेंक दिए हैं। फेंका हुआ मलबा बरसात के कारण सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है और यह फैला हुआ मलबा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। 

सबसे बड़ी बात यह की जहां पर मलबा फेंका गया है वहीं पर सरकारी हैंड पंप है जो अब पूरी तरह से मलबे में ढक चुका है। घसियारी टोला निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि घर के सामने बहुत ज्यादा मालवा फेंक दिया है यह हमारे पड़ोसी है। वहीं पड़ोसी का कहना है कि यह मलबा हमारे यहाँ से नही फेका गया।  लोगो ने कहा कि यहां पर जो मलबा पड़ा है उसको तत्काल हटा दिया जाना चाहिए। इस के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। 

यह लगभग पूरे सड़क मार्ग पर फैल गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग से एक साथ दो बाइक नहीं जा सकती। उन्होंने बताया कि जब हम लोगों ने पार्षद से बातचीत किया तो पार्षद का कहना है कि यह हमारा कार्य नहीं है। आप 10-20 लोगों का सिग्नेचर लेकर हमको दीजिए तो हम कोशिश कर सकते हैं  उन्होंने बताया कि यह लगभग 1 साल से मलबा पड़ा हुआ है।  उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसे जल्द से जल्द उठवा लेना चाहिए। ताकि हैंड पंप और सड़क मार्ग दोनों सही हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post