काशी विश्वनाथ धाम के आसपास दुकानदारों को लिखना होगा नाम, देवी देवताओं के नाम पर दुकान चलाते मिले गैर समुदाय के लोग

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के आसपास दुकानदारों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना होगा। गोदौलिया में शनिवार को पुलिस ने दुकानदारों से बात की और उन्हें अपना नाम लिखने के लिए कहा। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में करीब 500 दुकानें हैं, इनमें 15% दुकानें मुस्लिमों की हैं।

पुलिस दुकानों का सत्यापन कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि 40 दुकानों पर नाम किसी और का था, जबकि उसे कोई दूसरा शख्स चला रहा था। ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी हो रहे हैं।

राष्ट्रीय हिंदू दल के पदाधिकारियों ने भी दुकानों पर पहुंचकर भगवा झंडा और आधार कार्ड रखने के लिए कहा। उधर, यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंदिर के बाहर दुकानदारों को नाम लिखने की अपील की।


देवी-देवताओं के नाम पर दुकान चलाते मिले गैर समुदाय के लोग

सावन 22 जुलाई, सोमवार से शुरू हो रहा है। देशभर से कांवड़िए काशी पहुंचते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। अनुमान है कि इस बार 1 करोड़ कांवड़िए पहुंचेंगे। सावन से पहले शनिवार को दुकानों पर पुलिस के जवान पहुंच रहे हैं।

पुलिस ने दुकानदारों से बोर्ड पर अपना नाम, क्या बेचते हैं, कितने लोग काम करते हैं, उनके नाम क्या हैं, इसका विवरण लिखना होगा। 

प्रशासन के मुताबिक, मंदिर के बाहर गुमराह करके दुकानदार पूजा सामग्री की बिक्री नहीं कर पाएंगे। दुकान मालिक का नाम लिखकर किराएदार दुकान संचालित नहीं कर सकेंगे। उन्हें बाहर अपना असली नाम-पता लिखना होगा।

मंदिर के सामने देवी-देवताओं के नाम लिखकर गैर धर्म के दुकानदार व्यवसाय करते मिले। उन्हें चौक पुलिस ने नोटिस थमाया है। उन सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

40 दुकानों पर नाम ही नहीं मिला 

काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में लगभग 500 से अधिक फूल-माला और पूजन सामग्री की दुकानें हैं। इसमें 40 दुकानें काशी विश्वनाथ धाम के सामने हैं। इन सभी पर उनके वर्तमान संचालकों के नाम नहीं लिखे होने की बात सामने आई है। उनसे भी नाम लिखने के लिए कहा गया है।

हिंदू संगठन ने आभार यात्रा निकालकर अपील की 

इस मामले में हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने वाराणसी में दुकानों पर नेम प्लेट के साथ ही भगवा झंडा और आधार कार्ड रखने की अपील की। शनिवार को आभार यात्रा भी निकाली गई। गोदौलिया से बाबा विश्वनाथ धाम तक जाने वाले रोड के किनारे मौजूद फल, फूल, ठेला, पटरी वाले दुकानों से नेम प्लेट के साथ आधार कार्ड रखने की बात कही गई।

कांवड़ियों को नहीं होगा कन्फ्यूजन

राष्ट्रीय हिंदू दल के पदाधिकारियों ने योगी सरकार के आदेश का स्वागत किया है। एक दिन पहले सरकार ने दुकानों के बोर्ड पर दुकानदार का नाम लिखने का आदेश दिया है। इससे उस रास्ते से गुजरने वाले कांवड़ियों को कन्फ्यूजन नहीं होगा। राष्ट्रीय हिंदू दल के लोगों ने कहा- आधार कार्ड रखने में क्या बुराई है ? कोई दुकानदार अपनी पहचान छिपाकर क्यों बिजनेस करना चाहता है।


उन्होंने कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए असली पहचान जरूरी है। हिंदू समाज अब नाम, तिलक, कलावा के छलावे में नहीं आएगा। अब असली पहचान दिखानी होगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post