पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज एक पीड़िता ने जो कि थाना शिवपुर अंतगर्त की रहने वाली उसने शिवपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शशिकांत पांडेय थाना लालपुर का रहने वाला है जिसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया जबरन गर्भ पात कराया साथ ही आरोप लगाते हुए कहा की उससे शादी करने को कह कर बहलाता फुसलाता रहा।
शशिकांत पाण्डेय ने प्रार्थिनी के नाबालिग होने का फायदा उठाकर अपने प्रेमजाल में फसा लिया और जल्द ही शादी कर लेने का झाँसा देकर अपने घर लेजाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। अब पीड़ित को धोखा देकर उससे छुटकारा पाने के लिए अलग हो गया और धमकाने लगा जिससे न्याय पाने के लिए महिला ने पुलिस का सहारा लेना ही उचित समझा, पीड़िता ने कहा कि कई चक्कर थाने पर लगाने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की मगर 1 मिनट बाद शशिकान्त पाण्डेय की तरफ से पुलिस ने सारनाथ थाने में महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया। पीड़िता का कहना है कि मुझको न्याय मीले और आरोपी जेल में जाए पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य करे और गंभीर धाराओं में भी मुकदमो को पंजीकृत करे।