लोहटिया मंडी में विगत दो वर्षों से बिजली के खंभे औंधे मुंह गिरे पड़े हैं लेकिन बिजली कर्मचारियों को बार-बार व्यापारियों द्वारा कहने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे व्यापारियों में रोष है आज लोहिया व्यापार मंडल के लोगों ने इस बात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए अपना रोष व्यक्त किया.
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में यहां करंट भी उतरता है कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो इसका खामियाजा आम जनता या पशु पक्षियों को झेलना पड़ेगा। व्यापारियों ने मांग किया कि शीघ्र ही इस खंबे को सीधा कराया जाए जिससे आने-जाने लोग वाले लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े किसी तरह की घटना दुर्घटना न घटने पाए इस अवसर पर दर्जनों लोटिया व्यापार मंडल के लोग उपस्थित थे ।