शीतला मंदिर के महंत पंडित शिवप्रसाद पांडेय के आवास पर माता शीतला का भव्य नीम की पत्तियों से हरियाली श्रृंगार करके विशेष पूजन अर्चन किया गया।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाकर देर रात तक नाम चीन कलाकारों द्वारा देवी के गीतों की प्रस्तुति हुई। जिसमें उपस्थित भक्तों ने माता की जय जयकार के बीच दर्शन पूजन किया और मां का प्रसाद ग्रहण कर भजन को देर रात तक सुनते रहे और झूमते रहे।