समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी जल कल विभाग भेलूपुर में वाराणसी में जगह-जगह सीवर समस्या पानी की समस्या को लेकर जल प्रबंधक अनूप सिंह को ज्ञापन दिया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामनगर जब से नगर निगम में सम्मिलित हुआ है तब से समस्याओं का निस्तारण कैसे और कौन लोग करेंगे, इसकी सूचना यहीं के आम आदमी को नहीं है। यह अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटकते है। जोनल अधिकारी से मिलने पर कई विभागों का हवाला देकर हीलाहवाली की जाती है। 19 सितम्बर से रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला भी शुरू हो रहीं है जिसमें हजारों लीलाप्रेमी प्रतिदिन भागीदारी करते है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग सभी गलियों में बरसाती एवं पेयजल पाइप लाइन लीकेज के कारण भारी मात्रा में जलजमाव से स्थानीय लोगों की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।रामलीला स्थल पर पाइपलाइन फट जाने से यातायात बाधित है।रामलीला स्थल पर रामपुर सगरा ताल में सीवर एवं शौच का बहाव किया जा रहा है।
निषादराज बगीचा रामलीला स्थल पर भारी मात्रा में जलजमाव है। रामपुर सगरा टोड पर जो कि रामलीला का मुख्य मार्ग है, मार्ग के लगभग सभी सीवर,चैम्बर जर्जर है।उन्होंने रामनगर की दुर्व्यवस्थाओं को समय से ठीक करने की मांग की। जिससे लीला प्रेमियों व रामनगर की क्षेत्रीय जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।